कोटद्वार को मिला नई ट्रेन का तोहफा, जानिए कब से चलेगी, कहां कहां रुकेगी आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन 

Share this news

KOTDWAR:  लंबे समय से सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन सेवा से महरूम गढ़वाल वासियों के लिए अच्छी खबर है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने कोटद्वार के लिए नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन रोजाना आनंद विहार टर्मिनस से कोटद्वार के लिए चलेगी। सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के बाद गढ़वाल एक्सप्रेस का संचालन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। तब से कोटद्वार से दिल्ली जाने वाले यात्री एक्सप्रेस ट्रेन की राह ताक रहे थे।

कुछ दिन पहले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर कोटद्वार के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था, जिसे रेलमंत्री से ने स्वीकार किया था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड ने दिल्ली से कोटद्वार के लिए नई ट्रेन का ऐलान किया है। यह ट्रेन रोजाना आनंद विहार टर्मिनस से 21.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के 3.50 बजे कोटद्वार पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन कोटद्वार से रात के 22.00 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 04.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। रेलवे बोर्ड के इस मैसेज में इस ट्रेन के नंबर का खुलासा नहीं किया गया है।

ये होगा रूट

आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल होते हुए मेरठ, मुजफ्फरनगर, देववंद, टपरी, रूड़की, नजीबाबाद होते हुए कोटद्वार तक जाएगी। इसके चलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से दिल्ली को सीधी ट्रेन की सेवा तो मिलेगी ही, कोटद्वार के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिलेगा।

आनंद विहार टर्मिनल से चलने के बाद सीधे यह ट्रेन 22.54 बजे मेरठ सिटी पहुंच जाएगी। वहां दो मिनट का ठहराव होगा। फिर यह ट्रेन रात में 23.34 बजे मुजफ्फरनगर पहुंच जाएगी। वहां के बाद ट्रेन 23.54 बजे देवबंद पहुंच जाएगी। आधी रात को 00.38 बजे ट्रेन टपरी पहुंच जाएगी। वहां दो मिनट ठहरने के बाद ट्रेन रूड़की के लिए रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन 01.41 बजे लस्कर पहुंच जाएगी। वहां इसका स्टॉपेज पांच मिनट का दिया गया है। फिर ट्रेन 02.12 बजे मुज्जमपुर नारायण पहुंचेगी। वहां के बाद ट्रेन नजीबाबाद 02.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद तड़के 03.13 बजे ट्रेन सनेह रोड पहुंचेगी। फिर 03.30 ट्रेन कोटद्वार पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर ठहरेगी।

कब से चलेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि यह ट्रेन कब से चलेगी। उत्तर रेलवे के जीएम ऑपरेटिंग को भेजे इस संदेश में कहा गया है कि इस ट्रेन को जहां तक संभव हो, जल्द चलाना शुरु करें। साथ ही कहा गया है कि इस ट्रेन के उद्घाटन को स्पेशल सर्विस के रूप में चलाया जा सकता है।

(Visited 1256 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In