हरिद्वार : हरियाणा के कारोबारी ने फैक्ट्री लगाने के लिए ली जमीन, प्लॉटिंग करके बसा दी आबादी

Share this news

HARIDWAR: उत्तराखंड में भू कानून के उल्लंघन के मामलों की जांच के बाद कई हैरानी भरे मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन की नाक के नींचे धड़ल्ले से जमीनों का सौदा हो रहा है। बाहरी व्यक्ति जमीनें खरीदकर कईगुना मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में सामने आया है। यहां हरियाणा  के एक कारोबारी ने पहले खेत करने के लिए और फिर फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन खरीदी। लेकिन इस जमीन पर असली काम न करत हुए उसकी प्लॉटिंग कर दी और अब उस जदमीन पर घनी आबादी बस चुकी है।

दरअसल शासन के डंडे के बाद इन दिनों भू कानून के उल्लंघन के मामलों की जांच चल रही है। खास तौर से बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन की जांच की जा रही है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं कि बाहरी व्यक्तियों ने 250 वर्गमीटर से ज्याद जमीन तो खऱीद ली, लेकिन जिस प्रयोजन के लिए जमीन खरीदी उसका उपयोग ही नहीं किया। ऐसे में ये भू कानून के प्रावधानों का खुला उल्लंघन है।

हरिद्वार तहसील के देवपुर क्षेत्र में सेक्टर-21 पंचकूला (हरियाणा) निवासी राजेश कुमार को दो बार जमीन खरीद की अनुमति दी गई। दो मार्च 2007 में 0.4026 हेक्टेयर जमीन कृषि के लिए दी गई, जबकि इससे पहले इसी भूमि के पास उद्योग लगाने के लिए 0.323 हेक्टेयर जमीन दी गई थी। दोनों ही जगह न तो कृषि हुई और न ही कोई उद्योग लगा। एक जगह तो इश जमीन पर आश्रम खड़ा मिला जबकि कई कालोनियां यहां बसा दी गई। प्रशासन ने जांच की दोनों जगह मौके पर आबादी बसी मिली। इस जमीन में प्लॉट काटकर और लोगों को बेच दिया गया।

जिला प्रशासन की जांच में सामने आया है कि जिले में 25 में से 20 मामले ऐसे हैं जहां उद्योग लगाने के लिए जमीनें ली गई, लेकिन एक भी जगह उद्योग नहीं लगा। उसका व्यावसायिक उपयोग करते हुए प्लॉट काटकर बेच दी  गई।

डीएम कर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जमीन खरीदने में नियम और शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज किए जाएंगे। अभी 25 मामले सामने आ चुके है। उद्योग के लिए ली जमीनों पर जांच के बाद कोई उद्योग नहीं पाया गया है।

ये तो वो मामले हैं जो पकड़ में आए हैं। प्रदेशभर में न जाने ऐसे कितने मामले हैं जहां भू माफियाओं ने कभी उद्योग के नाम पर , कभी स्कूल खोलने के नाम पर कभी खेत क नाम पर उत्तराखंड की जमीनों को औने पौने दामों पर खरीदा और फिर उसे प्लॉटिंग करके अऱबों की कमाई कर ली। जाहिर तौर पर कानून को सख्त होकर ऐसे सभी मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी।

(Visited 109 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In