मोहित डिमरी को शहीद स्मारक पर नहीं करने दी भूख हड़ताल, पुलिस ने जड़ा ताला, सड़क पर ही मोहित का धरना
DEHRADUN: सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है। जैसे ही मोहित डिमरी शहीद समारक पर भूख हड़ताल के लिए पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने शहीद स्मारक क गेट पर ताला जड़ दिया, जिसके बाद मोहित डिमरी शहीद स्थल के बाहर सड़क पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए।
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने आज मंगलवार से शहीद स्मारक पर आमरण अनशन शुरु करने का एलान किया था। समिति को महिला मंच और राज्य आंदोलनकारी मंच सहित कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। समिति का कहना है कि भूमि कानूनों में हुए संशोधनों को रद्द किया जाए। इसके साथ ही निवेश के नाम पर दी गई जमीनों का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए।समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार मजबूत भू-कानून को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार बजट सत्र में भू-कानून लाने की बात कर रही है, लेकिन किस तरह का भू-कानून सरकार लाएगी, स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद भूमि कानूनों में हुए सभी संशोधनों को अध्यादेश के जरिये रद्द किया जाय।
कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर जब मोहित डिमरी को भीतर नहीं जाने दिया तो उके समर्थक सड़क पर ही गेट के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस बीच कचहरी के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।