ऋषिकेश: मरीज देखते समय डेंटल सर्जन को पड़ा दिल का दौरा, आधे घंटे बाद हुई मौत

Share this news

RISHIKESH: मौत कब किसे अपने आगोश में ले ले कोई नहीं जान सकता। ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में ऐसा मामला सामने आया जब ओपीडी में मरीजों को देखते हुए 52 वर्षीय डेंटल सर्जन डॉ. ललित जैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके निधन से अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक डॉ. ललित जैन रोजाना की तरह शनिवार सुबह नौ बजे डेंटल ओपीडी में पहुंच गए थे। ओपीडी के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक मरीज का चेकअप करते हुए उनके सीने में तेज दर्द हुआ। फौरन सहायक ने अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद डॉ. ललित जैन को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। यहां से सीधे उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। महज आधे घंटे के बाद ही फिर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।डॉक्टर की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी को बंद कर दिया।

सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि डॉ. ललित इसी वर्ष जून में नरेंद्रनगर के सरकारी अस्पताल से यहां ट्रांसफर होकर आए थे। वह मूलरूप से हरियाणा रोहतक के रहने वाले थे। उनकी पत्नी डॉ. सुचेता जैन नरेंद्रनगर में ही चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस घटना से डॉक्टर और कर्मचारी दुखी हैं।

(Visited 254 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In