उत्तराखंड में फेरी, ठेली वालों को फड़ पर पहचान पत्र लगाना जरूरी, निकाय जारी करेंगे आईडी कार्ड

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में अब कोई भी बिना पहचान के रेहड़ी ठेली नहीं लगा सकता।  फेरी-ठेली वालों को जल्द पहचान पत्र प्रदान किये जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस संबंध में शहरी विकास निदेशालय की ओर से राज्य के समस्त नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी किए गए हैं। जिसमें निर्देशित किया गया है कि फेरी एवं ठेली वालों का विवरण जुटाकर उनकी पहतान की जाए व पहचान पत्रों को अनिवार्य रूप से ठेली/फड़ पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित किया जाए।

शहरी विकास निदेशक नितिन सिंह भदौरिया की ओर से इस संबंध में समस्त नगर निकायों के नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर अपेक्षा की गई है कि वे अपने क्षेत्र में कार्यरत नगरीय फेरी व्यवसायियों की फेरी/ठेली में पहचान प्रदर्शित करने हेतु विवरण जुटाएं।

पहचान पत्र में फेरी व्यवसायी का कोड, नाम, पता, फ़ोटो अंकित होने के साथ ही परिवार के किसी भी नाम निर्देशिता का नाम, श्रेणी(स्थिर या चल) के अतिरिक्त फेरी क्षेत्र जहां परिचय पत्र स्वामी को स्थिर या चल फेरी की अनुज्ञा के साथ ही अनुज्ञति कि विधिमान्यता का विवरण मांगा जाए। पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि नगर के समस्त फेरी व्यवसायियों को फेरी-ठेली वालों को पहचान पत्र जारी कर अनिवार्य रूप से इसे प्रदर्शित करना होगा।

 

(Visited 150 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In