रुद्रप्रयाग: खाई में गिरी कार, एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत, 4 घायल

Share this news

RUDRAPRAYAG: उत्तराखंड में सड़क हादसों में लोगों के जान गंवाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को रुद्रप्रयाग के चोपड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिर गई जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन संख्या UK13A 4341 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों को जैसे ही सड़क हादसे की सूचना मिली वो राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते है राहत और बचाव दल तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

रेस्क्यू टीम ने दुर्घटना का शिकार हुए 6 लोगों का रेस्क्यू किया। दुर्घटना में कल्पेश्वरी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष और आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई। जबकि जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष, बुद्धि लाल पुत्र हीरू लाल उम्र 70 वर्ष,  देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष और आरती पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष घायल हुए हैं। वाहन में सवार सभी लोग ग्राम डुंगरी गांव के निवासी हैं। ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

 

(Visited 160 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In