बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन की समस्याओं पर सोमेश्वर के युवाओं की दो टूक सुनिए नेताजी

Share this news

सोमेश्वर विधानसभा अल्मोड़ा जिले की हाईप्रोफाइल सीट है। यहां से विधायक रेखा आर्या उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। सांसद अजय टम्टा व पूर्व सांसदग प्रदीप टम्टा की भी कर्मस्थली रही है सोमेश्वर। देवभूमि डायलॉग जब सोमेश्वर के युवाओं के बीच पहुंचा तो युवाओं में सरकारके प्रति निराशा दिख रही थी। युवाओं का कहना है कि सबसे पहले सरकार सख्त भू कानून लाए, जिससे सोमेश्वर घाटी जैसी खूबसूरत जगहों के हक हकूक स्थानीय लोगों के पास संरक्षित रहें। युवाओं का कहना है कि सरकार ने रोजगार के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए हैं। जो लोग स्वरोजगार अपना रहे हैं, उन्हें भी कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। बैंक से लोन लेने में भी काफी दिक्कतें होती हैं।

सोमेश्वर के युवाओं का कहना है कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य व्यवस्था है । करीब 90 हजार की आबादी को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे रहना पड़ रहा है। यहां भी डॉक्टरों की कमी जख्मों पर नमक छिड़कती है, छोटी छोटी जांच के लिए भी अल्मोड़ा भागना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। अस्पताल पहुंचते पहुंचते कई बार गर्भवती महिलाएं दम तोड़ देती हैं। कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भी ठोस प्रयास नहीं हुए हैं।

युवाओं का कहना है कि इस बार झूठे वादे करने वालों से हिसाब वसूला जाएगा। युवाओं का कहना है कि सरकार हवाई वादे न करके जमीनी बातों पर ध्यान दें तो सोमेश्वर के हालात सुधर सकते हैं। सोमेश्वर घाटी रानीखेत और कौसानी के बीचोंबीच बसा हुआ है।यहां पर पर्यटवॉन की अपार संभावनाएं हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा यहां चावल कीपैदावार अच्छी होती है, खोती के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

#SuniyeNetaji
#Someshwar
#DevbhoomiDialogue
#AssemblyElection2022
#UKElection2022
बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन की समस्याओं पर सोमेश्वर के युवाओं की दो टूक #सुनिए_नेताजी
#SomeshwarGhati
#GroundReport
#UttarakhandYouth
Pushkar Singh Dhami
Rekha Arya

 

(Visited 49 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In