द्वाराहाट के बुजुर्ग व्यक्ति ने नेताओं को सुनाई खरी खरी, कहा हम मजबूरी में वोट देते हैं, नेता अपनी जेब भरते हैं

Share this news

#सुनिए_नेताजी में जब हम द्वाराहाट विधानसभा का मिजाज जानने पहुंचे तो यहां के मल्ली मिरई गांव के एक बुजुर्ग शख्स राणा जी से मुलाकात हुई। राणा राजनीतिक दलों की वादाखिलाफी से खासे नाराज हैं। उनका साफ कहना है कि सिर्फ वो ही नहीं, गांव की 60 प्रतिशत जनता में नेताओं के प्रति आक्रोश है। राणा जी कहते हैं कि गांव वालों ने वोट देते वक्त भाजपा के सांसद को जिताया था, लेकिन उसके बाद से अब तक सांसद ने गांव वालों को शक्ल तक नहीं दिखाई। (Suniye Netaji from Dwarahat assembly, senior citizen shows mirror to politicians)

विकास कार्यों के बारे में राणा कहते हैं कि नेताओं ने सिर्फ अपना विकास किया है। उन्होंने पशुपालन विभाग की एक योजना के लिए आवेदन किया था, उनका नाम भी आ गया था, लेकिन 26 वें नंबर वाले को तो बकरियां मिल गई, लेकिन उनकी किसी ने सुध तक नहीं ली। राणा कहते हैं कि नेता सिर्फ जेब भरने का काम करते हैं। कमाई करने के लिए नेता सबेस आगे रहते हैं, इसलिए विकास के बारे में न ही पूछो तो अच्छा।

नेताओं की वादाखिलाफी से आहत राणा कहते हैं कि वोटर लिस्ट से हमारा नाम न कट जाए, इस डर से वोट देने जाते हैं, वरना वोट देने में भी किसी का इंटरेस्ट अब नहीं रहा।

#SuniyeNetaji
#DevbhoomiDialogue
#UKElection2022
#AssemblyElection2022

#Dwarahat
#DwarahatVidhansabha
#MaheshNegi

(Visited 122 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In