पंतनगर कवि सम्मेलन में कविता पढ़ते पढ़ते कवि को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत

Share this news

PANTNAGAR:  हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उम्र कोई भी हो, हंसते खेलते, नाचते, गाते लोग दिल का दौरा पड़ने से पल भर में मौत के आगोश में समा जाते हैं। उत्तराखंड के पंतनगर से भी ऐसा दुखद दृश्य देखने को मिला जब कवि सम्मेलन के दौरान कविता पाठ करते करते कवि को हार्ट अटैक आ गया और वह जमीन पर गिर पड़े।

पंतनगर विवि परिसर के कृषि महाविद्यालय स्थित डॉ. बीबी सिंह सभागार में पंतनगर काव्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंतनगर निवासी कवि सुभाष चतुर्वेदी (68) का कविता पाठ के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिनका सोमवार को गमगीन माहौल में मथुरा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

राष्ट्रीय स्वयं सुरक्षा अभियान की ओर से रविवार को भारतीय वीर जवानों के सम्मान में आयोजित पंतनगर काव्य महोत्सव के दौरान कवि सुभाष चतुर्वेदी ने कविता पाठ करना शुरू किया और कहा कि समय सीमा है, सीमा के प्रहरियों को करना है प्रणाम और समय सीमा में ही सनातन का करना है गुणगान। मंच सजा है, अवसर न छोड़ूंगा। लक्ष्य एक है, हम सब एक हैं.. यह रिश्ता न तोड़ूंगा। कविता की यही पंक्तियां उनकी आखिरी पंक्तियां साबित हुईं। कविता पाठ के दौरान ही मंच पर उनको दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन आयोजकों ने उन्हें विवि चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन उसी समय उन्हें उनके पैतृक आवास लंका किला मथुरा (यूपी) लेकर चले गए।

 

(Visited 101 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In