बेरोजगार हो जाएं तैयार, 4400 पदों पर नौकरी की बहार, 15 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 11 विभागों में खाली पड़े समूह “ग” के 4405 पदों पर सितंबर महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सीएम धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 सितंबर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है।

यूकेएसएसएसी के माध्यम से  11 विभागों के करीब 4405 पदों पर भर्ती के अधियाचन को मंजूरी मिली हैं। इन पदों के लिए 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस आरक्षी के 2000 पद, वन आरक्षी के 700 पद, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक के 1200 पद, वैयक्तिक सहायक के 280 पद, वैज्ञानिक सहायक के 50 पद, स्नातक स्तरीय 50 पद, सहायक विकास अधिकारी के 40 पद, वाहन चालक 25 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, प्राइमरी शिक्षक एसटी के 15 पद, आईटीआई विभिन्न ट्रेड के 35 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 15 सितंबर को शुरू होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद इन 23 सालों के भीतर युवाओं को वर्तमान समय में रिकॉर्ड नौकरी मिली हैं।  पिछले तीन सालों के भीतर 16 हजार युवाओं को अब तक नौकरी मिल चुकी हैं और खुद सीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाया है, जिसके बाद युवाओं को लगातार नौकरी मिल रही है. कहा कि सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

 

(Visited 140 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In