बदरीनाथ-केदारनाथ की चोटियों पर पहली बर्फबारी से बढ़ी ठंड, बारिश का रेड अलर्ट, चंपावत में नेशनल हाइवे बंद
DEHRADUN: मौसम विभाग ने देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके तहत रुक रुक कर सभी जगह बारिश हो रही है। केदार नाथ धाम औऱ बदरीनाथ धाम में बारिश के साथ साथ ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है जिससे दोनों धामों में ठंड बढ़ गई है।
देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक गुरुवार सुबह से ही देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, रुद्रप्रयाग में बारिश का दौर जारी है। शहरों में बारिश से जलभराव हो रहा है, तो पहाड़ों में भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहे हैं।
चंपावत में नेशनल हाइवे पर गुरना संतोला (बाराकोट) के पास मलवा आया है। इसके चलते नेशनल हाईवे पर आवाजाही बंद है। फिलहाल सड़क खोलने के लिए प्रशासन और एनएच की टीम लगी हुई हैं। बारिश होने के चलते सड़क खोलने में परेशानी हो रही है। चमोली में नारायणबगड़-थराली सड़क मार्ग सुनला के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। जिले में जगह जगह कल रात से बारिश हो रही है।
केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बुधवार रात और गुरुवार सुबह सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम और बदरीनाथ में रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।