अगले 24 घंटे में 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में मानसून जाते जाते जमकतर बरस रहा है। मौसम विभाग ने 12 सितंबर के लिए 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। अब इसे 13 सितंबर के लिए भी बढ़ा दिया है। विभाग की चेतावनी है कि 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के 11 जिलों में भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है जिसे देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है और संबंधित जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन 11 जिलों में आज शाम औऱ कल 13 सितंबर को कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना है।

इस वजह से मैदानी जनपदों में जल भराव की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है। ऐसे में संवेदनशील स्थानों पर आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। सावधानी औऱ सुरक्षा बरतते हुए प्रशासन की टीम को अलर्ट रखा जाए। ग्राम पंचायत अधिकारी लेवल के अफसर अपने अपने क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खोलने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अधिकारी और कर्मचारी अपने फोन स्विच ऑन रखें। लोगों के फंसे होने की स्थिति खाद्य सामग्री और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। लोगों को नदी नालों के आस पास न जाने दिया जाए।

(Visited 531 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In