केदारनाथ से लौट रहे दंपत्ति की बाइक को कार ने मारी टक्कर, पति पत्नी की मौके पर मौत

Share this news

DEVPRAYAG:  उत्तराखंड में बुधवार को नेशनल हाईवे-58 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। केदारनाथ से बाइक पर लौट रहे एक दंपत्ति को कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी दंपत्ति अपनी मोटर साइकिल संख्या UP37 U8615 से केदारनाथ यात्रा कर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे-58 पर देवप्रयाग के नजदीक मुल्यागांव बैंड पर तेज रफ्तार कार ने उकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों की केदारनाथ यात्रा कर हापुड़ वापस लौट रहे थे। इस बीच बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 35 वर्षीय पंकज और उनकी पत्नी 30 वर्षीय संगीता की मौत हो गई।

(Visited 424 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In