ओखलकांडा: बीआरसी भवन के भीतर जा घुसा सड़क का मलबा, कई दस्तावेज और कंप्यूटरों को नुकसान

Share this news

NAINITAL:  मूसलाधार बारिश ने नैनीताल जिले में कहर बरपाया है। ओखंलकांडा ब्लॉक के खन्स्यूं स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी भवन) और उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है।  बारिश का पानी और मलबे का सैलाब भवन के भीतर घुस गया जिससे कई फ़ाइलें और डिजिटल उपकरणों के ख़राब होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह अचानक से मलबा बीआरसी भवन करे भीतर घुस गया। खतरे की आशंका देखते हुए भवन में रहे पीआरडी जवान समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए जिससे किसी तरह की जनहानि होने से बच गई। मूसलाधार बारिश से उप शिक्षा अधिकारी ऑफिस के पीछे की दीवार टूट गई और कमरों में मलबा घुस गया। कमरों के अंदर भरा मलवा और पानी खिड़की और दरवाजों के रास्ते बाहर निकलने लगा।

बीडीसी मेंबर रवि गोस्वामी ने बताया की बीआरसी के भवन के ऊपर से सड़क का कटान हो रहा है। जिसका मलबा भारी मात्रा में आकर बिल्डिंग में घुस गया है। इस घटना में 6 से 7 कंप्यूटर, कई फाइलें और अहम दस्तावेज खराब हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

(Visited 71 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In