हरिद्वार को शिक्षा का हब बनाना मेरी प्राथमिकता: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Share this news

HARIDWAR:   हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सांसद निधि से हरिद्वार शिक्षा का हब बनने की दिशा में अग्रसर होगा। हरिद्वार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था बनाई जायेगी। युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में रोजगारपरक कार्य कराए जायेंगे। हरिद्वार का सर्वागीण विकास करने पर उनका पूरा फोकस रहेगा। किसानों की समस्याओं पर प्रशासनिक अधिकारियों को संजीदगी से कार्य करना होगा। अन्नदाताओं का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। महिलाओं की सुरक्षा पर भी व्यवस्था बनाई जायेगी।

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और डीएम व सीडीओ हरिद्वार से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी। हरिद्वार सांसद ने कहा कि बेहतर शिक्षा ही श्रेष्ठ नागरिक प्रदान कर सकती है। हरिद्वार को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में ठोस योजना बनाकर कार्य करना होगा। योजनाओं को कागजों पर नही अपितु जनता के लिए शुरू करना है। हरिद्वार में स्वच्छ शिक्षा का वातावरण कायम करना है। जिससे हरिद्वार के युवा सर्वाधिक रोजगार हासिल कर सकें। इसके अलावा स्वावलंबी बनकर रोजगार प्रदाता बन सकें।

त्रिवेंद्र ने कहा कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी है। जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े और पर्याप्त एंबूलेंस की व्यवस्था हो। ताकि मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पर्यटन नगरी है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक और आस्थावान तीर्थयात्री आते है। ऐसे में पर्यटकों को हरिद्वार में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबंध होने चाहिए। तकि हरिद्वार से एक अच्छा पूरी दुनिया में जाए।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर संजीदगी से कार्य करने और किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्य फोकस हरिद्वार के सर्वागीण विकास पर केंद्रित रहा।

 

यूपी में मिली सदस्यता अभियान की बड़ी जिम्मेदारी

त्रिवेंद्र सिंह रावत को सदस्यता अभियान में उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भाजपा संगठन के पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी मिली है। पश्चिम क्षेत्र में मेरठ जनपद, मेरठ महानगर, गाजियाबाद महानगर, गाजियाबाद जिला, हापुड़, नोएडा महानगर, गौतमबुद्धनगर, बागपत और बुलंदशहर शामिल है। त्रिवेंद्र को ब्रज क्षेत्र में आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए इस अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी।

(Visited 48 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In