भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने बहला फुसलाकर किया नाबालिक का बलात्कार, POCSO एक्ट में मुकदमा दर्ज

Share this news

CHAMPAWAT:  चंपावत में भाजपा के मंच तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी सदस्य कमल रावत के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपी और पीड़िता का परिवार पुराने परिचित हैं। एसपी चंपावत का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। यह बात किसी को बताने पर पीड़िता को मारने की धमकी भी दी। कई दिनों तक परिजनों की सुरक्षा की खातिर पीड़िता चुप रही और भाजपा नेता इसका फायदा उठाकर दुष्कर्म करता रहा। आखिर पीड़िता ने परेशान होकर परिजनों को पूरी सच्चाई बता दी। शुक्रवार को परिजन बिटिया संग कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।

करीब आठ घंटे जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी पूर्व में चम्पावत पीजी कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी चंपावत ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

(Visited 671 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In