चंपावत: टल गई बड़ी अनहोनी, स्कूली बच्चों को लेने जा रही बस नाले में बही,

Share this news

CHAMPAWAT: चंपावत में कल रात से हो रही बारिश के चलते किरोड़ा नाला उफान पर है। मंगलवार को स्कूली बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस किरोड़ा नाला में बह गई। हादसे में ड्राइवर कंडक्टर को हल्की चोटें आई हैं। (school bus washed away in nalla ) गनीमत रही कि बस में बच्चे सवार नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के आसपास एमडीएम स्कूल की बस बच्चों को लेने थुयालखेड़ा के लिए रवाना हुई थी। इस बीच स्कूल प्रबंधक धमेंद्र चंद्र को सूचना मिली कि किरोड़ा नाले का जल स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में उन्होंने बस चालक कमलेश कार्की को फोन करके बस को खाली ही वापस लाने के निर्देश दिए। लेकिन तब तक बस किरोड़ा नाले को पार कर चुकी थी। बस चालक कमलेश व परिचालक योगेश पंत ने बस को वापस घुमाया और खाली बस लेकर स्कूल की ओर चल दिए।

वापसी के दौरान किरोड़ा नाले के किनारे पर बस तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। बस में चालक कमलेश कार्की व परिचालक योगेश पंत ही थे। बस नाले में गिरने से बस का आगे का एक शीशा टूट गया। जिससे चालक परिचालक उस से बाहर निकल आए। दोनों को चोट आई हैं। दोनों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक ने कमलेश कार्की के अनुसार वह पानी को देख वह घबरा गया था। तेज बहाव में अंदाजा न होने से बस का एक पहिया फिसलकर नाले में चला गया। इससे बस गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस एसडीआरएफ और फायर की टीम पहुंच गई थी।

किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं। क्षेत्र के लोग किरोड़ा नाले में पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। जिससे हर साल बरसात में पूर्णागिरि रोड के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

 

(Visited 267 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In