टनकपुर में बुलडोजर बाबा ने दिखाया दम, धामी के लिए योगी के रोड शो में छाया रहा बुलडोजर

Share this news

Champawat (Tanakpur): चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पक्ष में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशाल रोड शो औऱ जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बुलडोजर बाबा के कार्यक्रम में बुलडोजर छाए रहे। रोड शो के दौरान कई कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर टनकपुर पहुंचे। (Bulldozers seen in cm yogi’s Tanakpur rally and road show for cm dhami) इतना ही नहीं रैली के दौरान सीएम धामी ने भी अपने संबोधन में बुलडोजर का जिक्र किया और कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी अब बुलडोजर चलेगा।

यूपी में अपराधियों पर बुलडोजर कार्रवाई एक मिसाल बन चुकी है। इसलिए योगी को लोग बुलडोजर बाबा के नाम से भी पुकारते हैं। इसका असर उत्तराखंड में दिख रहा है। 26 मई को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में हत्या के फरार आरोपी के गोदाम को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया था। चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में योगी ने टनकपुर मे विशाल रोज शो किया। इसके बाद योगी ने जनसभा भी की। इस पूरे कार्यक्रम में भी बुलडोजर की धमक दिखी।

योगी के रोड शो के दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता जेसीबी लेकर समर्थन देने पहुंचे। सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद गांधी मैदान पर योगी नेविशाल जनसभा को संबोधित किया।

उत्तराखंड में भी चलेगा बुलडोजर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी में हम हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं। धामी ने कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी का बुल्डोजर चलता है। धामी ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलेगा और महाराज के बुल्डोजर का असर उत्तराखंड में भी होगा।

चंपावत के पास सीएम को चुनने का अवसर: योगी

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मां पूर्णागिरी का आशीर्वाद इस बार सीएम धामी को मिलेगा। योगी ने कहा कि चंपावत की जनता के पास इस बार एक बड़ा अवसर है। आमतौर पर जनता विधायक या सासंद चुनती है, लेकिन चंपावत की जनता के पास मुख्यमंत्री को चुनने का अधिकार मिला है। इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता को सीएम धामी को अपना समर्थन देना होगा।

(Visited 826 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In