पहाड़ की पिरूल वाली दीदी मंजू शाह, जो चीड़ की पत्तियों से बनाती हैं खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम
पिरूल यानी चीड़ की पत्तियां जंगलों में आग का बड़ा कारण बनती हैं, लेकिन अल्मोड़ा की रहने वाली मंजू रौतेला शाह (Manju rautela shah) चीड़ की पत्तियों(पिरूल)से सजावटी सामान,आर्टिफिशियल ज्वेलरी आधि का निर्माण करती हैं। मंजू 200 महिलाओं को ट्रेनिंग दे चुकी हैं। मंजू रमोला शाह #WasteToBest और वोकल फॉर लोकल का उत्तम उदाहरण हैं। […]