चट्टान के मलबे में दबी बोलेरो कैम्पर, 3 बच्चों समेत 7 की मौत की आशंका

Share this news

PITHORAGARH: पिथौरागढ़ के धारचुला गूंजी मार्ग पर दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर दब गया। हादसे में चालक सहित सात लोगों की दबकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जिस स्थान पर घटना हुई है वह स्थान मालपा और पेलसिती झरने के बीच में स्थित है।

बताया जा रहा है कि दिन में डेढ़ बजे जब कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रहा था, तभी पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही है। जिस स्थान पर हादसा हुआ है उस क्षेत्र में भारतीय संचार कंपनियों का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है। वाहन में पति पत्नी समेत 3 बच्चे और वाहन का ड्राइवर व मैकेनिक बताए जा रहे हैं।

धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग सड़क आवाजाही के लिहाज से खतरनाक है। इस सड़क पर कम से कम 50 स्थान ऐसे हैं जहां से सुरक्षित निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है।
फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।

(Visited 1119 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In