इंटरनेट पर छाया पहाड़ का फुटबॉलर हेमराज, वायरल हुआ शानदार कॉर्नर किक का वीडियो, सीएम धामी ने भी सराहा

Share this news

Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का सीमांत मुनस्यारी क्षेत्र। यहां स्थानीय फुटबॉल प्रतियोगित चल रही है। इस बीच एक मैच में पहाड़ का एक युवा खिलाड़ी एक बेहतरीन शानदार कॉर्नक किक लेता है, औऱ गेंद गोलकीपर को छकाते हुए सीधे गोल पोस्ट में चली जाती है। (Pithoragarh viral footballer Hemraj corner kick)  इटली के मशहूर फुटबॉलर जॉन माटा, स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो या डेविड बैकहेम को आपने ऐसी शानदार कॉर्नर किक लेते जरूर देखा होगा। लेकिन सुदूरवर्ती पहाड़ के एक युवा की ये कॉर्नर किक देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी इस युवा के खेल कौशल का संज्ञान लिया। सीएम ने कहा कि नई खेल नीति के तहत इस युवा फुटबॉलर के कौशल को निखारा जएगा।

दरअसल आजकल मुनस्यारी के जोहारी गांव में लोकल फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। जोहार क्लब का एक खिलाड़ी है, हेमराज जौहरी। एक मैच के दौरान हेमराज कॉर्नर किक लेते हैं। डिफेंस लाइन औऱ गोलकीपर समझते हैं कि यहां से गोल मारना करीब करीब असंभव सा है। लेकिन हेमराज की किक इतनी सटीक होती है कि गेंद पहले सीधी रेखा में जाती है औऱ फिर गोलकीपर को छकाते हुए गोलपोस्ट के भीतर चली जाती है। साथी खिलाड़ी तालियां बजाकर इस दर्शनीय गोल को चीयर करते हैं। मात्र 14 सेकेंड के इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश सरन ने ट्विटर पर डाला तो लोगों ने काफी प्रतिक्रियाएं दी। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ये शानदार कॉर्नर किक वायरल हो गई। हेमराज को लोग रोनाल्डो, बैकहेम और जॉन माटा की संज्ञा देने लगे।

इस वायरल वीडियो को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, उत्तराखण्ड राज्य में युवा प्रतिभा की कोई कमी नही है, सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार नई खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। हेमराज को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं।

हेमराज फुटबॉल के बड़े शौकीन हैं और मुनस्यारी फुटबॉल क्लब की ओर से फुटबॉल खेलते हैं। हेमराज के पिता एक टेलर हैं। मुनस्यारी में जब लोग हेमराज के पिता के पास कपड़े सिलाने जाते हैं तो वो अक्सर हेमराज के पिता से कहते हैं कि आपका बेटा एक दिन फुटबॉल में बहुत नाम कमाएगा। अब हेमराज की काबिलियत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी सराहा है औऱ उनको आगे बढ़ाने का वादा किया है।

(Visited 819 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In