नहीं थम रहे सड़क हादसे, घनसाली में यूटिलिटी खाई में गिरी, 5 की मौत, 3 घायल

Share this news

TEHRI: उत्तराखंड में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं। उत्तरकाशी, चंपावत के बाद अब टिहरी में हुए सड़क हादसे ने कीमती जिंदगियां छीन ली हैं। जिले के घुत्तू-घनसाली मार्ग परप पौखार के पास एक (Utility fell into ditch 5 killed in Ghansali) यूटिलिटी वाहन खाई में खिर गया। जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक पौखार के निकट में एक यूटिलिटी वैन खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस यूटिलिटी वैन में आठ लोग सवार थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने यूटिलिटी वैन के खाई में गिरने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बता दें कि 5 जून को यमुनोत्री नेशनल हाइवे के डामटा के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई थी. इस बस में कुल 30 लोग सवार थे. हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल हुए थे। इस भीषण दुर्घटना के अगले दिन ही चंपावत में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी।

 

(Visited 439 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In