हल्द्वानी में MBBS छात्रों ने क्यों मुंडवाए सिर, सीनियर छात्रों पर रैगिंग का संदेह, छात्रों ने कहा ड्रैंडफ के कराण मुंडवाए सिर
HALDWANI: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग का संदिग्ध मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई मेडिकल (many MBBS students seen baled head IN HALDWANI MEDICAL COLLEGE SUSPECTED RAGGING ) स्टूडेंट बाल मुंडवाए देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने उनसे ऐसा करवाया है। हालांकि कुछ छात्रों का कहना है, उन्होंने डैंड्रफ के कारण बाल मुंडवाए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेडिकल छात्र पंक्तिबद्ध होकर जा रहे हैं, जिनके सिर मुंडवाए गए हैं। सभी छात्र सिर झुका कर चलते हुए दिख रहे हैं। उनके हाथ पीछे बंधे हुए हैं। छात्रों ने एप्रेन पहना हुआ है और वह अपने कंधे पर बैग लटका कर आगे की तरफ बढ़ रहे हैं।
सूत्रों की माने तो ये छात्र हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष के छात्र हैं और उन्हें सीनियर ने ऐसा करने को कहा है। इसलिए इस मामले को रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
हालांकि इस मामले पर कुछ छात्रों का कहना है कि हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ हमारे सिर में डैंड्रफ था जिसके चलते अपने अपने मुंडाए हैं। लेकिन एक साथ सभी ने डैंड्रफ के चलते बाल मुंडवाने की बात हजम नहीं हो रही।
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में मीडिया के द्वारा लाया गया है। इस मामले में वह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी से बात करेंगी। फिलहाल इस मामले में किसी भी छात्र की तरफ से रैगिंग से जुड़ी कोई भी तहरीर मेडिकल कॉलेज को नहीं दी गई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।