पौड़ी नगरपालिका चुनाव में गजब का खेल, 6 साल, 9 साल के बच्चों को बना दिया वोटर, वर्षों से वोट दे रहे लोगों के नाम गायब

Share this news

PAURI:  उत्तराखंड के 100 शहरी निकायों के लिए वोटिंग गतिमान है। इस बीच पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में हैरानी भरा मामला सामने आया है। यहां के वार्ड नंबर 5 में वोटर लिस्ट बनाते समय घोर लापरवाही बरती गई है। आलम ये है कि 6 साल औऱ 9 साल के बच्चों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं जबकि जो वयस्क मतदाता हैं उनमें से कई के नाम गायब हैं। फिलहाल मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

पौड़ी नगरपालिका क्षेत्र में भी आज सुबह से मतदान हो रहा है। इस बीच हिमालय प्लस के संपादक प्रमोद खंडूड़ी की पकड़ में एक हैरानी भरा मामला आया है। पौड़ी नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 लोअर बाजार में मतदाता सूची में कई गंभीर गड़बड़ियां पाई गई। यहां 9 साल की बच्ची आफिया का नाम वोटर लिस्ट में डाल दिया गया। इसी तरह 6 साल के बच्चे की नाम भी वोटर लिस्ट में मौजूद था। 10 साल के बच्चे कादिर की उम्र 29 साल दिखाकर उसे भी मतदाता सूची में जगह दी गई। हैरानी की बात ये है कि यहां वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम गायब हैं जो वयस्क हैं। वोटरों का कहना है कि वो हर चुनाव में वोट देते आए हैं लेकिन इस बार उनका नाम सूची से गायब किया गया है।

ये मामला जहां बीएलओ की घोर लापरवाही का दिखता है वहीं इसमें साजिश भी हो सकती है। फिलहाल जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया है। डीएम ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वोट नहीं देने दिया जाएगा लेकिन वोटर लिस्ट में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर एक्शन लिया जाएगा।

 

 

 

 

(Visited 329 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In