
राष्ट्रीय खेलों के लिए हल्द्वानी पहुंचे 58 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ, पारंपरिक छोलिया नृत्य से हुआ जोरदार स्वागत
HALDWANI: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर के खिलाड़ियों के उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पारंपरिक छोलिया नृत्य और पहाड़ी अंदाज में टीके के साथ खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की पेंटाथलॉन और ट्राइथलॉन प्रतियोगिताएं हल्द्वानी में 26 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के ट्रायथलॉन के 58 खिलाडियों और कोचिंग स्टाफ का आगमन हुआ। हल्द्वानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का कुमाऊंनी रीति रिवाज और छोलिया नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिला प्रशासन और खेल विभाग ने भी फूल मालाएं पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया। पारंपरिक स्वागत देख खिलाड़ी काफी उत्सुक नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों और कोच ने बताया कि वो गोवा नेशनल गेम्स के बाद अब उत्तराखंड नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने आए हैं।उनकी लंबे समय से तैयारी चल रही है।
हल्द्वानी के इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम परिसर में स्वीमिंग, पेंटाथलॉन, ट्राइथलॉन, फुटबॉल, फेंसिंग, खो-खो और ताइक्वांडो प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं। खेलों का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून में होना है लेकिन ट्राएथलॉन की प्रतियोगिताएं 26 जनवरी से हल्द्वानी में शुरू हो जाएंगी।