राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर उत्तराखंड के दफ्तरों में आधे दिन का आवकाश, स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, कर्मचारियों में नाराजगी

Share this news

DEHRADUN: अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठ कता उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेशों के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी 22 जनवरी के दिन राज्य में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगीस साथ ही सार्वजनिक कार्यालय और कोषागार को आधे दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए सरकार ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान के साथ ही बैंक और उपकोषागार आधे दिन के लिए बंद रखने के आदेश हुए हैं। इस तरह सभी सरकारी कार्यालय और कोषागार दिन में ढाई बजे तक बंद रहेंगे। सरकारी कर्मचारी भी सरकार के फैसले के इंतजार में थे। हालांकि पूरे दिन का अकाश न होने पर सरकारी कर्मचारी नाखुश हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की है।

(Visited 286 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In