10 हजार की घूस ले रहा JE, 9000 की रिश्वत लेता सहायक लेखाकार, विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Share this news

KASHIPUR: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ऊधम सिंह नगर में विजिलेंस की टीम ने पहले सिडकुल सितारगंज के सहायक लेखाकार को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा और फिर काशीपुर ब्लॉक में जेई को 10 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।

काशीपुर के ब्लॉक में मनरेगा के काम करवाने के एवज में एक व्यक्ति से पैसों की डिमांड की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत दर्ज की कि, मनरेगा के तहत 6-7 कार्य किये है, जिन कार्यों के पैसें आंवटित करने (एम.बी) बनाने के एवज में काशीपुर ब्लॉक के जेई फहीम अहमद सैफी, उससे 10,000 रूपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा गोपनीय जांच की गई और शिकाय.त सही पाने पर जेई को ट्रैप करने का प्लान बनाया। शुक्रवार को काशीपुर ब्लॉक के जेई फईम अहमद सैफी, पुत्र रईश अहमद निवासी बाजपुर थाना बाजपुर जिला उधमसिंह नगर को 10.000 रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ब्लॉक कार्यालय काशीपुर में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

इससे पहले शुक्रवार को ही विजिलेंस की टीम ने सिडकुल सितारगंज में भी एक सहायक लेखाकार को ट्रैप करते हुए उसे गिरफ्तार किया था। सिडकुल का सहायक लेखाकार सिडकुल में 2 प्लॉट के लिए आवेदन की प्रोसेस और रजिस्ट्री की एनओसी उपलब्ध कराने के एवज में 9 हजार रुपए रिस्वत मांग रहा था। विजिलेंस की टीम ने ट्रैप करते हुए सिडकुल में छापा मारा और सहायक लेखाकार उमेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन, महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

 

(Visited 276 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In