UKSSSC परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खबर, 854 पदों पर होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

Share this news

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत जरूरी खबर है। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने 854 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड के अनुसार यह उत्तराखंड के अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। (uksssc announced date for written exam for 854 posts) इसीलिए परीक्षा को दो दिन तीन पालियों में आयोजित किया जा रह है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, सहायक समीक्षा अधिकारी(राज्य निर्वाचन आयोग), सहायक चकबन्दी अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक स्वागती, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सहायक प्रबंधक उद्योग, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि के कुल 854 पदों के लिए दिसंबर 2020 में विज्ञप्ति निकाली थी। जिसके लिए तीराखों की घोषणा की है।

इन पदों के लिए 4 दिसंबर व 5 दिसंबर 2021 को तीन पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। शनिवार 4 दिसंबर को शाम 3 बजे से पांच बजे तक तथा  रविवार 5 दिसंबर को प्रात 10 से 12 बजे तथा दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक कुल तीन पालियों में परीक्षा करवाई जाएगी। किसी भी तरह की गड़बड़ियों से निपटने तथात कोविड प्रोटोकॉल के पालन को देखते हुए परीक्षा तीन शिफ्ट में कराई जा रही है।

आयोग क मुताबिक अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि परीक्षा केंद्र में अब कोई फेरबदल संभव नहीं है। जल्द ही परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

(Visited 499 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In