यमुनोत्री हाइवे पर रोड़वेज की प्राइवेट बस से आमने सामने भिड़ंत, 13 लोग घायल  

Share this news

UTTARKASHI: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम नही लग पा रही है। शुक्रवार को बड़कोट से देहरादून आ रही रोड़वेज बस की विकास नगर से बड़कोट जा रही एक प्राइवेट बस के साथ आमने सामने की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त दोनों की स्पीड नियंत्रित थी वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक रोडवेज संख्या UK07PA 2489 बड़कोट से देहरादून आ रही थी, जबकि प्राइवेट बस विकास नगर से बड़कोट जा रही थी। डामटा चौकी क्षेत्र के लाखामंडल तिराहे के पास दोनों बसों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस के चालक बबली निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकास नगर को गंभीर चोट आने पर नौगांव चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि बस में सवार बिजी पुत्र हुकम सिंह निवासी चपराटी तहसील पुरोला व गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर बड़कोट जिला उत्तरकाशी को 108 के माध्यम से उपचार हेतु नौगांव चिकित्सालय भेजा गया है।

हादसे में 10 अन्य लोगों को मामली चोटें आई जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।

(Visited 98 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In