रामनगर की ढेला नदी में बही आर्टिगा कार, 9 लोगों की मौत
Ramnagar: शुक्रवार सुबह नैनीताल के रामनगर से एक दुखद खबर आई। यहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई है। ( 9 tourist killed as car swept away in ramnagar river हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे। प्राथमिक सूचना के अनुसार पर्यटकों से भरी एक अर्टिगा कार आज सुबह 5 बजे ढेला नदी के तेज बहाव में बह गई। प्रशासन ने राहत बचाव कार्य चलाया। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण 9 लोगों को बचाया नहीं जा सका। हालांकि पुलिस को एक बच्ची को बचाने में सफलता मिली है।
(Visited 897 times, 1 visits today)