बेरीनाग में मां के साथ आंगन में खेल रही बच्ची को गुलदार ने बनाया शिकार

Share this news

Pithoragarh: एक तरफ देश मे नामीबिया से चीते आने का जश्न मना रहा है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड के पहाड़ों में गुलदार मासूमों को गोश्त बना रहा है। पिथौरागढ़ के बेरीनाग में आंगन में खेल रही 4 साल की बच्ची को गुलदार ने शिकार बना लिया। हादसे के वक्त बच्चा अपनी मां की गोद मे था जो खंतुड़वा पर्व मना रही थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है।

जानकारी के अनुसार बेरीनाग के चचरेत गांव में शनिवार शाम करीब 7 बजे पान सिंह मेहरा की पत्नी और अन्य सदस्य खंतुड़वा पर्व मना रहे थे, इस दौरान उनकी 4 वर्षीय बेटी भारती आंगन में खेल रही थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपने मुंह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने बच्ची की चीख पुकार सुनकर गुलदार का पीछा किय तो घर से 150 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, वन और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दशहत फैल गई है। इस घटना से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को मारा जाय।

(Visited 1315 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In