चंपावत में दुखद हादसा, 400 मीटर गहरी खाई में समाई कार, मां बेटे समेत 3 लोगों की मौत
Champawat: चंपावत के देवीधुरा मार्ग पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हरिद्वार से पी जा रही एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गर्सलेख के पास 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। (3 died in champawat as car fell into ditch ) जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार अल्टोकार संख्या UK03 A7566 पाटी गर्सलेख के बीच गुरुवार की देर रात लगभग 1.30 बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वाहन में सवार प्रदीप गहतोड़ी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, देवकी देवी पत्नी उम्र 65 वर्ष पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, वाहन चालक बसंत गहतोड़ी 53 पुत्र ईश्वरी दत्त ग्राम लड़ा हाल निवास खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मंजू गहतोड़ी उम्र 45 वर्ष पत्नी प्रदीप गहतोड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आपात काल सेवा 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पातल भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया।
दुर्घटना की सूचना के बाद पार्टी बाजार और लड़ा गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने बताया बुधवार को सास देवकी देवी, बहु मंजू गहतोड़ी, पुत्र प्रदीप गहतोड़ी एक ही परिवार के हैं। वह स्व. बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से लौटते समय पाटी के समीप मां देवकी देवी और पुत्र प्रदीप काल के गाल में समा गए, जबकि बहु मंजू गंभीर स्प से घायल है। प्रदीप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद तैनात है।