4 सीटों पर यूकेडी ने की प्रत्याशियों की घोषणा, टिहरी में निर्दलीय बॉबी पंवार को समर्थन देगी पार्टी

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड का एकमात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल भी लोकसभ चुनाव में ताल ठोंक चुका है। यूकेडी ने गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है। बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने देहरादून कार्यालय से उम्मीदवारों की घोषणा की।

इसके तहत यूकेडी ने हरिद्वार लोकसभा से मोहन सिंह असवाल, गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से शिव सिंह और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अर्जुन कुमार देव को उम्मीदवार बनाया है। टिहरी लोकसभा से अपना प्रत्याशी न उतारकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को यूकेडी ने समर्थन दिया है।

पूरण सिंह ने आगे कहा, दल पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूकेडी की बदौलत ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। ऐसे में चारों लोकसभा सीटों पर यूकेडी को जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों और मैदानी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है। भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से प्रदेश की सत्ता संभाली, लेकिन दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है। यूकेडी लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर मूल निवास, भू-कानून की आवाज उठाने जा रही है। जनता ने यदि चाहा तो उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराएगा।

 

(Visited 316 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In