गणेश गोदियाल को आयकर ने भेजे 3 नोटिस, गोदियाल ने कहा भाजपा पर दिख रही हार की बौखलाहट

Share this news

DEHRADUN: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल को आयकर विभाग ने 32 नोटिस भेजे हैं। गोदियाल ने इस बात की जानकारी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। गोदियाल को आय़कर ने 22 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे स्थित कार्यालय में बुलाया है।

नोटिस मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए घटिया मानसिकता अपना रही है। गोदियाल ने बताया कि कि मंगलवार को इनकम टैक्स की तरफ से उन्हें और उनकी पत्नी को तीन नोटिस भेजे गए हैं। महाराष्ट्र के ठाणे स्थित कार्यालय में 22 मार्च को हाजिर होने के लिए कहा है।

गोदियाल ने कहा कि ये भाजपा की घटिया मानसिकता है। उन्होंने कहा कि वो भगत सिंह के अनुयाई हैं इसलिए वो फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार रहेंगे। लेकिन भाजपा के इन हथकंडों के आगे नहीं झुकेंगे। और अपने उसूलों से समझौता नहीं करेंगे। गणेश गोदियाल ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोदियाल ने कहा कि मोदी सरकार उन्हें इनकम टैक्स और ई डी का खौफ दिखा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे हराने की कोशिश में लगी है लेकिन गढ़वाल की जनता मुझे हारने नहीं देगी।

 

 

 

(Visited 282 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In