तीन दिन के लिए उत्तराखंड दौरे पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तल्ला बणास गांव में भव्य स्वागत, भतीजी की शादी समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Share this news

YAMKESHWAR:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव के दौरे पर तीन दिन के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। जौलीग्रांट एय़रपोर्ट से योगी सीधे अपने क्षेत्र के तल्ला बनास गांव पहुंचे जहां वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव को रवाना हुए। सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आए हैं।

मुख्यमंत्री योगी सुबह करीब 9.30 बजे विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव को रवाना हुए। जहां वे मां गढ़वासिनी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे और बाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का त्रिशूल देकर स्वागत किया गया।सीएम योगी तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी करेंगे। महा योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में 100 फीट तिरंगा पार्क का अनावरण करेंगे।

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ 2 दिन तक अपने पैतृक गांव पंचूर में ही रहेंगे। 7 फरवरी को अपने परिवार के साथ अपनी भतीजी के शादी समारोह में भी शामिल होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट से वापस लखनऊ रवाना होंगे।

(Visited 400 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In