नेशनल गेम्स में इतिहास रचते हुए फाइनल में पहुंची उत्तराखंड की फुटबॉल टीम पेनल्टी शूटआउट में दिल्ली को 5-3 से हराया

Share this news

रैबार डेस्क: उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने इतिहास रचा है। नेशनल गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर उत्तराखंड ने फाइनल में जगह बनाई है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए फुटबॉल जगत में दमदार दस्तक दी है।

हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल को देखने के लिए पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मैच देखने हल्द्वानी पहुंचे।

उत्तराखंड की टीम मैचबके शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में दिखी। खेल के 20वें मिनट में दिल्ली के लिए एजाज अहमद ने गोल दागकर बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हाफ के अंतिम मिनटों में उत्तराखंड ने कई मौक बनाए, विरोधी गोलपोस्ट पर कई प्रहार किए लेकिन दिल्ली के गोलकीपर की चुस्त डिफेंस के चलते उत्तराखंड इन मौकों को गोल में बदलने में नाकाम रहा।

72 वें मिनट में दिल्ली के डिफेंडर ने अपने गोलपोस्ट से बाहर फॉल कर दिया जिसका फायदा उत्तराखंड को सेटपीस के रूप में मिला। अजेंद्र सिंह की फ्री किक को सब्सीट्यूट के तौर पर आए आयुष बिष्ट ने शानदार तरीके से गोलपोस्ट में पहुंचाया और उत्तराखंड को मुकाबले में बराबरी दिलाई। इसके बाद उत्तराखंड की टीम एक अलग रंग में नजर आई। उत्तराखंड ने दिल्ली पर लगातार दबाव बनाए रखा, हालांकि गोल प्राप्त नहीं हो सका।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक एक गोल की बराबरी पर रही, 7 मिनट के इंजुरी टाइम में भी उत्तराखंड ने एक के बाद एक आक्रमण किए लेकिन गोल नहीं हो सका जिसके बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया। एक्स्ट्रा टाइम के दोनों हाफ भी कई रोमांचक मूव्स दिखे लेकिन फुटबॉल गोलपोस्ट के भीतर नहीं जा पाई। इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से करना पड़ा।

दिल्ली पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों का मनोवैज्ञानिक दबाव साफ नजर आ रहा था। पेनल्टी शूटआउट में उत्तराखंड ने एक के बाद एक गोल दाग दिए जबकि दिल्ली के खिलाड़ी 2 बार गोल करने से चूक गए। इस तरह उत्तराखंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज करते हुए शानदार तरीके से फाइनल में जगह बनाई। इस ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तराखंड के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर भावुक नजर आया। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स के फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में उसका मुकाबला केरल से होगा।

(Visited 121 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In