कॉर्बेट नेशनल पार्क में झाड़ियां काट रहा था नेपाली मजदूर, बाघ ने हमला कर मार डाला
RAMNAGAR : कॉर्बेट नेशनल पार्क में रविवार को बाघ ने एक मजदूर को अपना शिकार बना लिया। नेशनल पार्क में झाड़ी काटने के दौरान घात लगाकर बैठे बाघ ने नेपाली मजदूर पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कॉर्बेट प्रशासन 15 नवंबर से नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी कर रहा है। इसी के लिए टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में झाड़ियों का कटान और साफ सफाई का काम चल रहा है। रविवार को 22 वर्षीय नेपाली मजदूर शिवा थापा मचान नंबर एक के पास झाड़ियां काट रहा था, इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर तैनात बंदूकधारी कार्मिकों द्वारा बाघ को भगाने के लिए 2-3 राउंड हवाई फायर किये गएl लेकिन तब तक बाघ शिवा को बुरी तरह घायल कर चुका था।
लहूलुहान हालत में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नेपाल के पिल्ला बाके का रहने वाला है।