38वें राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड से चूके 16 साल के सूर्याक्ष रावत, मंगलवार को बैडमिंटन में उत्तराखंड को मिले 4 मेडल

Share this news

DEHRADUN:  मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। मेंस सिंगल्स और वीमेंस डबल्स में उत्तराखंड के खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। लेकिन आकर्षक शॉट्स और शानदार डिफेंस करते हुए 16 साल के सूर्याक्ष रावत ने बैडिमिंटन हॉल में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया।मंगलवार को दो सिल्वर मेडल समेत उत्तराखंड ने बैडमिंटन में कुल 4 मेडल हासिल किए।

परेड ग्राउंड के मल्टीपर्पज हॉल में मेंस सिंगल्स के फाइनल का सबको इंतजार था। क्वार्टरफाइनल दौर से ही बडे बड़े धुरंधरों को परास्त कर फाइनल में पहुंचे 16 साल के सूर्याक्ष रावत पर सबकी नजरें टिकी थी। फाइनल मैच में उनके सामने थे तमिलनाडु के सतीश कुमार। पहला गेम सूर्याक्ष 21-17 से हार गए। इसके बाद दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन दो जजमेंट एरर के साथ सतीश ने बढ़त बना ली। इसके बाद 18वें प्वाइंट को लेने के लिए सतीश को पसीना बहाना पड़ा। सूर्याक्ष ने सतीश के स्मैश पर गजब का डिफेंस दिखाते हुए 4 बार ग्राउंड डाइविंग करके डिफेंस किया, लेकिन उनका रिटर्न लाइन से बाहर चला गया। सूर्याक्ष के जबरदस्त खेल पर बैडमिंटन हॉल में तालियां बजती रही। 21-17 से दूसरा गेम अपेन नाम करने के साथ ही सतीश ने तमिलनाडु केलिए आज लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता, जबकि सूर्याक्ष को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

बैडमिंटन  डबल्स में तीन-तीन मेडल

बैडमिंटन डबल्स में  मंगलवार को उत्तराखंड को तीन-तीन मेडल मिले। वीमेंस डबल्स में उत्तराखंड की आन्या बिष्ट एंजेल पुनेरा की जोड़ी कर्नाटक की कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्विनी भट के हाथों 21-11, 21-13 से हार गई। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही सेमीफाइनल में हारने के बाद गायत्री रावत औऱ मनसा रावत की जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

मेंस डबल्स में भी सेमीफाइनल में हारने के बाद चयनित जोशी और सोहेल अहमद की जोड़ी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इस तरह उत्तराखंड के एक गोल्ड मेडल समेत कुल 21 मेडल हो गए हैं, लेकिन मेडल टैली में 20वें स्थान पर खिसक गया है। बैडमिंटन में 5 सिल्वर मेडल समेत कुल 7 मेडल जीते हैं।

(Visited 148 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In