
राष्ट्रीय खेल: दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच उत्तराखंड ने गोवा को 4 -1 से रौंदा, सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम
Haldwani: राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल का रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें उत्तराखंड ने गोवा को 4- 1 से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। खिलाड़ियों की हौसलफजाई के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा।
पिछली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए उत्तराखंड ने गोवा को 4- 1 से हरा दिया। पहले 24 मिनट में ही उत्तराखंड ने शानदार दो गोल दाग दिए। मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त बनाते हुए एक-एक कर उत्तराखंड ने चार गोल किए। जबकि गोवा केवल एक गोल कर पाया। अब तक उत्तराखंड की टीम इस प्रतियोगिता में मैच नहीं जीत पाई थी लेकिन आज उसने शानदार वापसी करते हुए गोवा को चारों खाने चित्त कर दिया।
उत्तराखंड की शानदार जीत के साक्षी हजारों लोग बने। मैच देखने के लिए हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों से हजारों लोग अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे थे।
इस जीत पर कोच अख्तर खान ने ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि हमने गेमम्पलान के हिसाब से अपना खेल खेला। हमारी टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं। उत्तराखंड के एक हार, एक जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 4 अंक हैं, मिजोरम के भी 4 अंक हैं लेकिन गोल औसत के हिसाब से उत्तराखंड आगे है।