केदारनाथ उपचुनाव: शाम 5 बजे तक 56.78 फीसदी मतदान, बूथ के बाहर लगी रही कतारें, 23 तारीख को आएंगे नतीजे

Share this news

KEDARNATH:  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। शाम 5 बजे मतदान का समय समाप्त होने तक आधिकारिक रूप से 56.78% हो चुका था, लेकिन तब भी पोलिंग बूथ के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी थी। ऐसे में मतदान प्रतिशत में इजाफा देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है जिसका फैसला 23 नवंबर को होगा।

मतदान के लिए सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। मौसम साफ होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग वोट देने घरों से निकले। उपचुनाव में आमतौर पर कम मतदान होता है, लेकिन इस बार वोटरों में काफी उत्साह दिखा। आलम ये था कि मतदान खत्म होने के वक्त तक भी बूथ के बाहर लंबी कतारें लगी थी।  मतदान का आंकड़ा 2022 के 53.29% के आंकड़े को भी पार कर गया।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना है। बीजेपी के लिए ये सीट जीत पाना आसान नहीं दिख रहा है। कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव जीतकर 2027 के लिए मजबूत पिच तैयार करना चाहती है। मुख्य मुकाबला दोनों पार्टियों के बीच है लेकिन निर्दलीय त्रिभुवन चौहान पर भी सबकी नजरें टिकी हैं। त्रिभुवन को जितने ज्यादा वोट मिलेंगे, हार जीत का समीकरण उतना ही बदलता जाएगा।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। यहां 90 हजार 875 मतदाता रजिस्टर्ड हैं जिनमें से करीब 60 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बहरहाल केदारनाथ का किंग कौन बनता है ये 23 नवंबर को साफ हो जाएगा।

 

(Visited 13 times, 3 visits today)

You Might Be Interested In