एथलीट मानसी नेगी बनी पिज़्ज़ा इटालिया की ब्रांड एंबेसडर, मानसी को मदद करेगा लोकल स्टार्टअप
Dehradun: उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी को अपने बड़े सपने पूरे करने के लिए कॉरपोरेट का भी सहयोग मिलने लगा है। उत्तराखंड के लोकल पिज़्ज़ा चेन, पिज़्ज़ा इटालिया ने मानसी नेगी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।( mansi negi will be brand ambassador of pizza italia )पिज़्ज़ा इटालिया मानसी के आगामी टूर्नामेंट्स में उसे ट्रैवलिंग, आदि में सहयोग करेगा।
बता दें कि मानसी ने गुहावटी में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता था। चमोली के साधारण से परिवार से आने वाली मानसी को उत्तराखंड सरकार ने भी 2 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। लेकिन ये पहली बार है जब उत्तराखंड का कोई ब्रांड किसी एथलीट को प्रोत्साहित कर रहा है। बता दें कि मानसी को टूर्नामेंट की तैयारियों और जाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन उम्मीद है कि चैंपियन बनने के बाद उनकी किस्मत भी चमकेगी।
पिज़्ज़ा इटालिया की ओनर शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने बताया कि मानसी न सिर्फ हमारे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं बल्कि महिला सशक्तीकरण की मिसाल भी हैं। चूंकि पिज़्ज़ा इटालिया भी वोकल फ़ॉर लोकल का बेस्ट एग्जाम्पल है, इसलिए हमने पहाड़ की बेटी मानसी को ब्रांड एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे मानसी ने स्वीकार कर लिया। शिल्पा ने बताया कि उनकी कंपनी मानसी को कंपीटिशन में आने जाने के लिए टिकट और चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए जूते आदि देने में मदद करेगी।
इस मौके पर मानसी नेगी ने उन पर प्यार और विश्वास जताने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार जताया।मानसी ने पिज़्ज़ा इटालिया को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में मददगार बनेंगे।