Ankita Bhandari Case: आरोपियों ने नार्को टेस्ट के लिए मांगा 10 दिन का समय, केस कमजोर करने के लिए पैंतरेबाजी

Share this news

KOTDWAR: अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कब होगा इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इस बीच आरोपियों ने पैंतरेबाजी शुरू कर दी है। आरोपियों की तरफ से नार्को टेस्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा गया है। अंकिता केस में 23 दिसंबर तक चार्जशीट दायर होनी है, ऐसे चार्जशीट दाखिल होने से पहले नार्को टेस्ट से आरोपी बचना चाह रहे हैं। रिजॉर्ट के वीआईपी का नाम जानने के लिए एसआईटी ने कोटद्वार की जीएम कोर्ट में आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की अर्जी लगाई थी

कोर्ट में सुनवाई से पहले पौड़ी जेल में बंद तीनों आरोपियों, पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है। अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित, अंकित, सौरभ के नार्को टेस्ट कों लेकर आज नोटिस जारी होने थे, लेकिन इससे पहले ही आरोपियों ने दस दिन का समय मांग लिया। अंकिता के हत्यारोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए एसआईटी ने शुक्रवार को न्यायालय में अर्जी दे दी थी। न्यायालय इस पर आज सोमवार को सुनवाई करने वाला था। लेकिन पहले ही दिन आरोपियों ने पौड़ी जेल अधीक्षक के जरिए कोर्ट से समय देने की मांग कर दी।  23 दिसंबर से पहले कोर्ट में चार्जशीट दायर होनी है। अगर नार्को टेस्ट होता तो एसआईटी के केस को और मजबूती मिलती और एक मजबूत चार्जशीट दायर होती, लेकिन आरोपियों ने 10 दिन का समय लेकर फिर से पैंतरेबाजी शुरू कर दी है

बता दें कि 18 सितंबर से गंगा भोगपुर के वनंतरा रिजॉर्ट की रिसेस्पनिस्ट अंकिता भंडारी पहले चतार दिन गायब रही और पांचवें दिन उसकी लाश चीला बैराज में मिली थी। अंकिता के वॉस्एप्प चैट स ये खुलासा हुआ था कि उस पर रिजॉर्ट में आने वाले किसी वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने का दबाव था। अंकिता हत्याकांड में अब भी सबसे बडा सवाल यही है कि वो वीआईपी कौन था जिसके लिए अंकित की बलि ली गई। पुलिस पर आरोप भी लगे हैं कि जानबूझकर वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल भी इस बात को उठा चुके हैं। ऐसे में परिजनों ने कुछ दिन पहले आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। इस पर एसआईटी ने भी कोर्ट में नार्को टेस्ट की अर्जी लगाई थी।

 

(Visited 411 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In