बार बार गुजारिश पर भी नहीं ली सुध, लोगों ने सड़क के गड्ढों पर धान रोपकर दिखाया मंत्री को आईना

Share this news

ALMORA: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है। समय रहते हम सोए रहे और अब प्रदेश की सड़कों के गड्ढे विकास को मुंह चिढ़ा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के गढ़ सोमेश्वर में भी सड़कें गड्ढों में कहीं खो सी गई हैं। (People implant paddy on road potholes in alomora) कदम कदम पर गड्ढों से आम जनता परेशान है, इससे हादसों को भी दावत मिल रही है। स्थानीय लोगों की जब सुनी ही नहीं गई तो उन्होंने सड़कों के गड्ढों पर धाम रोपकर अपना विरोध जताया।

सोमेश्वर के छानी, सेलीग्वाड़, मनान, पथरिया, दाड़िमखोला और भगतोला आदि में बाजार क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा से व्यापारी परेशान हैं। अल्मोड़ा से सोमेश्वर जाने वाली सड़क की हालत भी बदतर है।

बारिश के कारण गड्ढों में भरा हुआ पानी और कीचड़ से लोग परेशान हैं। कई बार दोपहिया वाहन इन गड्ढों में गिर जाते हैं, कई लोग इन हादसों से चोटिल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग से सड़क की मरम्मत करने की मांग की, लेकिन सड़क के हालात जस के तस हैं। ऐसे में अल्मोड़ा के सोमेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने सिस्टम को सबक सिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया।

लोगों ने सड़क पर धान रोपकर जनप्रितिनिधियों को ये संदेश दिया कि विकास के आपके वादे किस कदर बोल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और शासन उनकी मांग को अनस,ना कर रहा है। अगर सड़क नहीं बनानी को यहां हम धान रोपकर खेत ही कर लेते हैं। सड़क पर धान रोपाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

(Visited 357 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In