CM धामी ने ब्यूरोक्रेसी को ताश के पत्तों की तरह फेंटा, टिहरी, बागेश्वर के डीएम बदले, जावलकर से छिना पर्यटन

Share this news

Dehradun: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है। धामी सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में व्यापक फेरबदल करते हुए 50 IAS और PCS अफसरों के तबादले किए हैं। major bureaucratic reshuffle 24 IAS, 26 PCS transfferd ) लंबे समय से पर्यटन सचिव रहे दिलीप जावलकर से पर्यटन हटा दिया गया है। बागेश्वर और टिहरी के डीएम भी बदल दिए गए हैं।

धामी सरकार के दूसरे बड़ी तबादला सूची में 24 आईएएस अधिकारियों और 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।

मंत्री रेखा आर्या के साथ विवाद से चर्चा में आये खाद्य सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया है लेकिन खाद्य विभाग बरकरार रखा गया है। कुर्वे को पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी,

सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई है। सचिव वित्त की नई जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी,

सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई है।

टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव से टिहरी का कार्यभार वापस लिया गया है। उन्हें अपर सचिव पेयजल और पंचायती राज निदेशक बनाया गया है। सौरभ गहरवार को टिहरी का नया डीएम बनाया गया है। इसी तरह बागेश्वर डीएम विनीत कुमार को ग्रामीण विकास का अपर सचिव बनाया गया है। बागेश्वर जिले की कमान रीना जोशी को दी गई है।

(Visited 2124 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In