केदारनाथ उपचुनाव : मनोज रावत ने किया नामांकन, कहा कांग्रेस को जिताएगी केदारनाथ की जनता

Share this news

RUDRAPRAYAG:  केदारनाथ उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन की आखिरीतारीख नजदीक आते ही सभी प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने भी आज ऊखीमठ तहसील में नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल भी आज ही नामांकन करेंगी।

नामांकनम पत्र दाखिल करने से पहले मनोज रावत ने अपने समर्थकों के साथ जनता का आशीर्वाद लिया। दोपहर को तहसील पहुंचकर उहोंने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अफसर को सौंपा। मनोज रावत के नामांकन के वक्त उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण आदि मौजूद थे। इस दौरान मनोज रावत ने कहा कि टिकट की घोषणा से अब तक उनको जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है। इससे तय है कि केदारनाथ की जनता कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है।

 

(Visited 87 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In