केदारनाथ उपचुनाव: बीजेपी ने आशा को दिया टिकट, ऐश्वर्या, कुलदीप के हाथ निराशा

Share this news

Kedarnath: केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पूर्व विधायक आशा नौटियाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। आशा नौटियाल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के मनोज रावत से है।

केदारनाथ से प्रत्याशी घोषित करना बीजेपी के लिए आसान नहीं था। दिवंगत शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत प्रबल दावेदारों में थी। इसके अलावा 2 बार चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कुलदीप रावत भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे। ऐसे में अनुभवी आशा को टिकट मिलने से दोनों अन्य दावेदारों में असंतोष देखने को मिल सकता है।

आशा बीजेपी से पहले भी विधायक रह चुकी हैं। वर्तमान में आशा नौटियाल भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष हैं। राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विधानसभा से विधायक रही हैं।

2016 में कांग्रेस से बगावत कर शैलारानी रावत भाजपा में शामिल हुई। जिससे भाजपा ने तब आशा नौटियाल का टिकट काटकर शैलारानी रावत को केदारनाथ से कैंडिडेट बनाया था। तब आशा नौटियाल निर्दलीय लड़ीं थी। जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को हुआ था।

 

उधर कांग्रेस में भी टिकट के लिए 13 दावेदारों में से मनोज को प्रत्याशी घोषित किया। केदारनाथ उपचुनाव में अब मनोज रावत और आशा नौटियाल के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

(Visited 151 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In