गढ़ नरेशों की कुल देवी मां राज राजेश्वरी, जो करती हैं हर मनोकामना पूरी

Share this news

#DevbhoomiDialogue
#DevDarshan
#Navratri
#9Din9Deviyan
#RajRajeshwari
आठवें #नवरात्रि पर कीजिए मां #राज_राजेश्वरी के दर्शन। मां राज राजेश्वरी को धन, वैभव, योग और मोक्ष की देवी कहा जाता है। जिसे गढ़वाल के राजा महाराजा भी अपनी कुल देवी मानते थे। मां राज राजेश्वरी का धाम गढ़ नरेशों की राजधानी देवलगढ़ में स्थित है। बाद में गढ़ नरेशों की राजधानी #टिहरी शिफ्ट होने से इसी मंदिर से एक जोत टिहरी के जलेड़ गांव में स्थापित की गई है।
केदार खंड में राजगढ़ी देवलगढ़ का उल्लेख है कि चित्रवती नदी व ऋषिगंगा के मध्य ऊंची चोटी पर देवताओं का गढ़ स्थित है। जिसे पुरातन काल तक द्यूलगढ़ के नाम से जाना जाता था। जो बाद में देवलगढ़ के नाम से प्रचलित हुआ। मंदिर में 10 सितंबर 1981 से यहां अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित है। औणी के उनियाल मां राजराजेश्वरी के उपासक हैं। मां के उपासक रहे डंगवालों ने 1948 के करीब मां की आराधना का पूजा जिम्मा उनियालों को सौंप दिया था। मां राजरोजश्वरी में भक्तों की बड़ी आस्था है। मां अपने भक्तों व श्रद्धालुओं को धनधान्य से भर देती है।
#MataRajRajeshwari
#Tehri
#Jaled
#Devalgarh

(Visited 426 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In