UPCL की लापरवाही या साजिश, रिखणीखाल में विद्युत लाइन ठीक करते वक्त लाइनमैन की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों में रोष

Share this news

PAURI: पौड़ी रिखणीखाल क्षेत्र में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह बिजली के खंभे पर काम कर रहा था, शटडाउन के बावजूद अचानक करंट दौड़ पड़ा और लाइनमैन की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रिखणीखाल के ख़िमाख़ेत क्षेत्र में बिजली की लाइन में दिक्कत थी। देर रात 28 वर्षीय लाइन मैन अनिल नेगी शटडाउन मांगने के बाद खंभे पर चढ़े, लेकिन अचानक लाइन में करंट दौड़ पड़ा औऱ उनका शव तारों के बीच झूल गया। अनिल नेगी यूपीसीएल में संविदा कर्मी हैं।  इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने देर रात अनिल नेगी के शव को बिजली के खम्बे से नीचे उतारा और जमकर हंगामा काटा।

लोगों का आरोप है कि यूपीसीएल बिना पर्याप्त उपकरणों औऱ सुरक्षा के लाइनमैन की जान जोखिम में डाल रहा है। ये यूपीसीएल की गंभीर लापरवाही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब शटडाउन मांगा गया था तो फिर कैसे अचानक से करंट पास हो गया। इस घटना के पीछे किसी की साजिश जरूर है। इस मामले में मामले में स्थानीय विधायक महंत दिलीप रावत ने भी यूपीसीएल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है।

 

(Visited 252 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In