
मौजूदा और पूर्व कार्मिकों ने GMOU को लगाया 2.5 करोड़ का चूना, घोटाले के आरोप में पूर्व मैनेजर समेत 9 गिरफ्तार
KOTDWAR: गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) के कोटद्वार मुख्यालय में 2.5 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने जीएमओयू के पूर्व मैनेजर समेत कुल 9 लोगों को घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जीएमओ के कैशियर और लेखाधिकारी भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक जीएमओयू के कोटद्वार दफ्तर में घोटाले को सुनियोजित षडयंत्र के तहत अंजाम दिया गया। घोटालेबाजों ने पेट्रोल पंप बिल्डिंग, कंप्यूटर मरम्मत, फर्नीचर की मेंटेनेंस, दान-पूजा, बिजली-पानी के खर्च जैसे मदों में फर्जी बिल तैयार करके कंपनी को चूना लगाया। यहां तक कि मृत कर्मचारियों को जीवित दिखाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कंपनी से मोटी धनराशि गबन की गई।
दरअसल 5 मार्च को जीएमओयू के वर्तमान मैनेजर विजय पाल सिंह ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने जीएमओयू लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट आदि 9 व्यक्तियों के खिलाफ करोड़ों रुपए के गबन का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस संबंध में मु0अ0सं0-70/2025, बीएनएस की धारा- 420,406 का अभियोग पंजीकृत किया था।
पुलिस की विवेचना में सामने आया कि अभियुक्तगणों ने मिल जुलकर बड़ी साजिश से कंपनी को चूना लगाया है। उन्होंने जीएमओयू लिमिटेड, अन्य स्टेशन, पेट्रोल पम्पों में बिल्डिंग, कम्प्यूटर रिपैयर, मैन्टेनेन्स के नाम पर, दान-पूजा के नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन के नाम पर फर्नीचर रिपैयर, मैन्टेनेन्स नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन पेट्रोल पम्प के नाम पर लाईट व वाटर चार्जेस के रुप में विविध खर्चा, अनुबन्धित कर्मचारियों के वेतन के रूप में, ट्रैफिक अरेन्जमेन्ट के नाम पर फर्जी बिल और वाउचर्स तैयार किए।
यहां तक कि मृत व्यक्तियों के फर्जी साइन लेकर, काल्पनिक व्यक्तियों के नामों से फर्जी एप्लीकेशन तैयार करके भुगतान दर्शाया गया। इस तरह वित्तीय वर्ष 2023-2024 में रुपये का 2 करोड़ 48 लाख रुपए से ज्यादा का गबन किया गया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर पुलिस ने बुधवार को 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- जीत सिंह पटवाल पुत्र स्व0 गिरधारी सिंह पटवाल निवासी सिताबपुर देवी रोड कोटदवार हाल निवास मोटर नगर सिताबपुर कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवाल (पूर्व अध्यक्ष,संचालक जीएमओयू लिमिटेड)
- ऊषा सजवान पत्नी अमित सजवान निवासी सावित्री नगर पदमपुर सुखरो कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व जनरल मैनेजर जीएमओयू लिमिटेड)
- अश्वनी कुमार रावत पुत्र स्व0 बुद्धि सिंह निवासी काशीरामपुर तल्ला कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व कैशियर जीएमओयू लिमिटेड)
- मंजीत सैनी पुत्र सीता राम सैनी निवासी बालासौड सैनी कालोनी कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (सहायक लेखाधिकारी जीएमओयू लिमिटेड)
- अशोक कुमार पुत्र स्व0 लीलानन्द निवासी ग्राम हल्दूखाता तल्ला,पोस्ट कलालघाटी, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी (चैकिंग सैक्शन में बाबू)
- मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी ग्राम खनगड,पोस्ट फतेहपुर,थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (कैशियर सहायक)
- राजेश चन्द्र बुडाकोटी पुत्र दिवाकर दत्त निवासी नजदीक,जूनियर हाई स्कूल पदमपुर सुखरौ कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवालं (प्रधान कार्यालय का कार्यवाहक कैशियर)
- वीरेन्द्र खन्तवाल पुत्र स्व0 सच्चिदानन्द खंतवाल निवासी बालासौड , कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ( पेट्रोल सैक्शन क्लर्क)
- राकेश मोहन त्यागी (लिपिक बिल सैक्शन) पुत्र हरि मोहन त्यागी निवासी हाल निवासी शिब्बू नगर कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (लेखा लिपिक/बिल लिपिक)