
केदारनाथ मार्ग पर जंगलचट्टी में अचानक आया मलबा, दो लोगों की मौत, तीन घायल
RUDRAPRAYAG: बुधवार को केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। जंगलचट्टी के पास चट्टान से अचानक मलबा आने से कुछ यात्री इसकी चपेट में आ गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया।
बता दें कि इन दिनों केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बारिश और भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। दो दिन पहले बारिश के कारण पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जबकि बुधवार को सुबह करीब 11.20 जंगलचट्टी गधेरे के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर गए। पांच लोग इस मलबे की चपेट में आ गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई ह जबकि तीन लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से कुछ लोग खाई में भी गिर गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया है।
हादसे में जिन 3 व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, उनमें से एक महिला को हल्की चोटें और दो पुरुषों को गंभीर चोटें आयी हैं। सभी घायलों को गौरीकुण्ड के लिए रेफर किया गया है।